हाई मेरा नाम जिशान
है और इस पोस्ट में मैं आपका स्वागत करता हूँ। आज हम सीखने वाले हैं कि आप किस तरह
से बिना नाम का फोल्डर बना सकते हैं।
दोस्तों जब भी
हम कोई बिना
नाम का फोल्डर
बनाना चाहते हैं
तब हम उस फोल्डर को Rename
करते हैं तथा
इसका पूरा नाम
मिटाकर Enter की को
Press करते हैं
तो बिना नाम
का फोल्डर नहीं
बनता है बल्कि
जो उस फोल्डर
का नाम पहले
था वही नाम
फिर से आ
जाता है।
तो आइए जानते
हैं कि आप
बिना नाम का
फोल्डर किस प्रकार
बना सकते हैं?
बिना नाम का
फोल्डर बनाने से पहले
ये सुनिश्चित कर
लें कि आपके
पास अलग से
एक किबोर्ड उपलब्ध
है। आप अपने
laptop के किबोर्ड
का इस्तेमाल कभी
- भी नहीं कर
सकते हैं।
बिना नाम का
फोल्डर बनाने के लिए
निम्न चरणों को
पूरा करें -
- फोल्डर को Rename
करें।
- सारे पहले से
लिखे गए नामों
को मिटा दें।
- अपने किबोर्ड से Alt+255 की
को प्रेस करें
|
- अब Enter की को प्रेस
करें |
- आपके सामने बिना नाम का फोल्डर बन जाएगा।
No comments:
Post a Comment